10 सितंबर तक पीलीभीत मैलानी के बीच ट्रेनों का नियमित संचालन न होने पर होगा आंदोलन
रेलमंत्री को संबोधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंपा
पूरनपुर। पीलीभीत- मैलानी रेल प्रखंड पर ट्रेनों के नियमित संचालन को लेकर आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे स्टेशन पर विशाल जनसभा कर रेलमंत्री को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक कौशल कुमार को सौंपा। ज्ञापन में 10 सितंबर तक ट्रेनों का नियमित संचालन न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी के नेतृत्व में तमाम व्यापारी रेलवे स्टेशन चौराहे पर एकत्र हुए और स्टेशन पर पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान श्री गुलाटी ने कहा कि इस रूट पर मीटर गेज को ब्रॉड गेज में परिवर्तित करने का काम 6 वर्ष में पूरा किया गया है इसके बाद भी अभी तक ट्रेनों का नियमित संचालन नहीं किया जा रहा है जिससे पूरनपुर का बाजार पूरी तरह चौपट हो गया है और लोगों को लखनऊ व बरेली जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कई बार रेलवे के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के समक्ष इस समस्या को रखा गया लेकिन निदान नहीं हो सका है मजबूरन आज जनसभा की गई है। सभा को अशोक खंडेलवाल, नगर अध्यक्ष हाजी मोहम्मद जाहिद खां, राजेंद्र आर्य आदि ने विचार रखे। सभा के बाद रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि पीलीभीत मैलानी रेल खंड पर कम से कम बीस फीसदी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का नियमित संचालन किया जाए, जाम की समस्या को देखते हुए माधोटांडा रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण, शेरपुर रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास की म़ांग की गई है। ज्ञापन में 10 सितंबर तक मांगे पूर्ण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन पर हंसराज गुलाटी, अशोक खंडेलवाल, नगर अध्यक्ष जाहिद खां, महामंत्री अजय खंडेलवाल, नवीन अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता, दीपक बंसल, सुरेंद्र गुप्ता, श्याम नाथ भारद्वाज, राजू खंडेलवाल, विजय नागी, महेन्द्र मिश्रा उमेश गुप्ता समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।