टॉप न्यूज़यूपीराज्यलोकल न्यूज़
Trending

पीलीभीत में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस, तिरंगा यात्रा में उमड़े देशभक्त

राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने गांधी प्रेक्षागृह में किया ध्वजारोहण, डीएम-एसपी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पीलीभीत

जनपद में स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाई गई। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पुलिस लाइन में एसपी अविनाश पांडेय ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने गांधी प्रेक्षागृह पहुंचकर झंडारोहण किया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला स्तर के आला अधिकारी मौजूद रहे। जगह-जगह तिरंगा यात्राएं निकाली गईं, जिनका जोरदार स्वागत किया गया।

वाल्टन क्लब में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने पहुंचकर ध्वजारोहण किया। डीएम-एसपी ने शहीद पार्क पहुंचकर वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी पीलीभीत शाखा के द्वारा महिला चिकित्सालय में भर्ती महिला एवं बच्चों को फल वितरित किए गए। कार्यक्रम में डॉ. केके भट्ट, हर्षल सिंह, राजेश कुमार, राजेश गंगवार, दिनेश बाथम, कैलाश गिरी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय लोकदल जिलाध्यक्ष के आवासीय कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी, डॉ.पुष्पेंद्र सिंह, राम मिश्रा, युवा जिला अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल, महिला जिलाध्यक्ष विमला देवी, मालती देवी, सरोजिनी, संतोषी, राजकुमारी, विनोद वर्मा, अमन जाटव, राजेश कुमार, राहुल, तुषार, शेर सिंह आदि मौजूद रहे।
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह नकटादाना स्थित अनिल-अनुरीता प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। अध्यक्ष डॉ.प्रदीप अग्रवाल ने झंडारोहण किया। कार्यक्रम में डा. अनुरीता सक्सेना, डॉ. अश्वनी सचदेवा, डॉ. अनिल सक्सेना, डॉ. वीके सिंह, डॉ. वीके श्रीवास्तव, डॉ. फहीम खान, डॉ. सलमान, डॉ. अमित आनंद, डॉ. विवेक सिंह, डॉ. अफसर कुरैशी, डॉ. एस सी गुप्ता, डॉ.अलका श्रीवास्तव आदि ने सहभागिता की।


स्पर्श वर्ल्ड स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के प्रबंध निदेशक अंकित अग्रवाल तथा प्रधानाचार्य राजीव कुमार सक्सेना द्वारा ध्वजरोपण किया गया। स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें आज़ादी का अमृत महोत्सव तथा श्रद्धांजलि सैनिक नामक प्रस्तुति दी गई। कक्षा एक व दो तीन के बच्चों द्वारा, देश गीत व चार व पांच के बच्चों द्वारा कव्वाली की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। खेल प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षित बच्चों ने पिरामिड प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन दीपाली सिंह नेगी तथा समन्वयन सुप्रीत कौर द्वारा किया गया। इस दौरान सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।


हिंदू जागरण मंच ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर युवा जिला अध्यक्ष आशीष लोधी के नेतृत्व में विशाल तिरंगा स्वामिमान यात्रा का आयोजन किया। पीलीभीत रेलवे स्टेशन से यात्रा आरंभ हुई और स्टेशन रोड कोतवाली से होते हुए गौरी शंकर मंदिर पर संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा में बहुत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व वीरांगना अवंती बाई विद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सैकड़ों की तादाद में सड़कों पर तिरंगा झंडा लिए सभी लोग देशभक्त के गीतों पर झूमते हुए यात्रा आगे बढ़ाते रहे। यात्रा में बाहर से आए हुए अतिथि विवेक श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष आस्था अग्रवाल, यशवंत सिंह युवा जिलाध्यक्ष, अमित चतुर्वेदी जिला सहसंयोजक, शुभम सक्सेना जिला उपाध्यक्ष (युवा), गौरव राणा, सूरज वर्मा, केशव वैश्य, दोदराम, बादल, सचिन, अनुज, अमन कश्यप, अनुराग विश्वकर्मा, जॉली गुप्ता, पुनीत जायसवाल, विनय सक्सेना, आशीष सक्सेना, बीसलपुर से अनूप मिश्रा, ऋषभ पाण्डेय, तरूण मिश्रा, जितेंद्र छाबड़ा आदि शामिल रहे। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने व्यापार भवन पर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनूप अग्रवाल, जिला महामंत्री शैली अग्रवाल, संरक्षक राकेश महोदय, शिवहरी अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, आलोक बंसल, युवा जिलाध्यक्ष हर्षित अग्निहोत्री, महामंत्री अमित अवस्थी, नीरज मिश्र, ताहिर, अनुभव, संजीव चौहान, फैजान आदि मौजूद रहे।

   

पूरनपुर

गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय पूरनपुर में प्राचार्य डॉ.सुधीर कुमार शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। पीएसी इंचार्ज अभीषेक राठी के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नगर पालिका कार्यालय पर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद तिरंगा यात्रा निकाली गई जो मेन बाजार, पुरानी स्टेट बैंक, माधोटांडा रोड होते हुए स्टेशन चौराहे पर पहुंची। यहां प्रांतीय व्यापारी नेता हंसराज गुलाटी ने तिरंगा यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक अरशद खां, युवा नेता राजकुमार राजू , संजय खान विजय पाल विक्की, सुरेंद्र गुप्ता सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे। तहसील कलीनगर में एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्हें एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार द्वारा सम्मानित किया गया। एसडीएम ने गौशाला पहुंचकर गोवंशों को चारा खिलाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!