Uncategorizedलोकल न्यूज़
आरपीआई के मंडल अध्यक्ष बनने पर विक्की का स्वागत
पूरनपुर: व्यापारी नेता विजयपाल सिंह विक्की को आरपीआई का बरेली मंडल अध्यक्ष नियुक्त होने पर पूर्व प्रधान शहादत हुसैन के पुत्र रिफाकत हुसैन एडवोकेट ने अपने साथियों के साथ उनका फूलमालाएं पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर चांद मियां खां, रियासत भाई, आफाक हुसैन, मोहम्मद आफाक अशरफी ,सरफराज बक्से वाले आदि मौजूद रहे।