बीसलपुर।
130 विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान भाजपा विधायक विवेक वर्मा के पिता पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा छुट्टा पशुओं की समस्या के समाधान समेत अन्य मांगों को लेकर आज सुबह 11 बजे से मंडी समिति में समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स भी मौके पर तैनात हैं।
पूर्व मंत्री ने बीसलपुर नगर पालिका में भ्रष्टाचार, आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई से जांच कराने, आवारा गौवंशियों के लिए अस्थाई गौशालाएं खुलवाने, रेलवे स्टेशन से कोयला डिपो हटाने समेत कई मांगों को लेकर मंडी समिति परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। इस मौके पर सतीश शंकर मिश्रा, रामदास पाठक, रेहान राजा, विशेष वर्मा आदि मौजूद हैं।