पीलीभीत भाजपा नगर अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव के पिता का निधन
पीलीभीत।
भाजपा नगर अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव के पिता डाक विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी गोपाल लाल श्रीवास्तव का आज प्रातः निधन हो गया है। वह पिछले लंबे अरसे से बीमार थे। परिजनों के मुताबिक उनकी शव यात्रा तिरुपति गोल्डन पार्क अमित श्रीवास्तव के आवास से अपराह्न 3 बजे से मुक्ति धाम तक प्रस्थान करेगी। उनके निधन पर गन्ना राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा, पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा, समाजसेवी सतीश जायसवाल, अशोक खंडेलवाल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष अनूप अग्रवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष केशव अग्रवाल, अमिताभ अग्निहोत्री, देवेंद्र देवा, संदीप सिंह, वैभव शुक्ल, प्रियांशु सक्सेना, सुमित सक्सेना, सौरभ दीक्षित, सौरभ सक्सेना, नवजोत सक्सेना, सैयद परवेज आदि ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की है।