लोकल न्यूज़
बिलसंडा में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत
बीसलपुर। बिलसंडा क्षेत्र में सोमवार रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना क्षेत्र के गांव परेवा तुर्राह निवासी निरभान सिंह (26) पुत्र खंजन सिंह सोमवार को बाइक से क्षेत्र के गौहनिया गांव गया था। सोमवार देर रात वह बेहटा मार्ग से घर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अन्य राहगीर जमा हो गए। जानकारी के बाद परिजन भी पहुंच गए।इसके बाद घायल को बिलसंडा सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसओ रणजीत सिंह ने बताया कि मृतक के चाचा की ओर से अज्ञात वाहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। मृतक के पिता की पूर्व में ही मौत हो चुकी है।