बिलसंडा में ससुराल जाने से मना करने पर गर्भवती पत्नी को लात घूंसों पीटा, पेट में बच्चे की मौत
बीसलपुर। बिलसंडा क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपनी गर्भवती पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे बच्चे की पेट में मौत हो गई। वहीं पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है और मामले की जांच में जुटी है।
थाना बिलसंडा क्षेत्र के गांव फिरसाह पस्तोर निवासी स्वाति देवी ने आरोप लगाया कि पांच दिन पहले उसका पति अमित कश्यप मारपीट कर उसे मायके छोड़ गया था। जिसके बाद कल उसका पति फिर से पीड़िता के माता पिता की गैर मौजूदगी में आ गया और विदा कर घर ले जाने की जिद करने लगा। जिस पर गर्भवती पीड़िता ने प्रसव का समय पूरा होने की वजह से पति और सास के संग बाइक पर ससुराल जाने से मना कर दिया। आरोप है जिस अमित कश्यप ने स्वाति की लात घूसों से पिटाई कर दी। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। पीड़िता के परिजन आनन फानन में डॉक्टर के पास ले गए जहां बच्चे का जन्म मृत अवस्था में हुआ। वही पीड़िता के पिता सियाराम की शिकायत पर पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा है और घटना की जांच में जुटी है। वहीं एसओ रणजीत सिंह का कहना है कि बच्चे का पीएम कराया जा रहा है। मौत की असल वजह रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगी।