Uncategorizedलोकल न्यूज़
बरेली खानकाहे नियाजिया के प्रबंधक शब्बू मियां का इंतकाल
बरेली.बरेली में स्थित खानकाह ए नियाजिया के प्रबंधक शब्बू मियां नियाजी का मंगलवार रात इंतकाल (निधन) हो गया। उनके देश भर में मुरीद हैं। इंतकाल की खबर से देश भर के मुरीदों में शोक की लहर है। बताया जाता है कि करीब एक साल से किडनी की बीमारी से बीमार थे।