डीएम साहब! पूरनपुर ब्लाक प्रमुख उपचुनाव नामांकन में हुई धांधली
राजू ने की नामांकन बहाल करने की मांग
पीलीभीत. पूरनपुर ब्लाक प्रमुख उपचुनाव नामांकन में धांधली को लेकर भाजपा के युवा नेता आशुतोष दीक्षित राजू ने डीएम संजय कुमार सिंह को शिकायती पत्र सौंपकर नामांकन बहाल करने की मांग की गई है। क्षेत्र पंचायत वार्ड संख्या 211 की सदस्य पल्लवी दीक्षित के प्रतिनिधि के तौर पर आशुतोष दीक्षित उर्फ राजू ने आज जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि उन्होंने ब्लाक प्रमुख उपचुनाव के लिए समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर 20 अगस्त को नामांकन पत्र दाखिल किया था, लेकिन राजनीतिक दबाव और प्रतिद्वंद्वी मानसी सिंह को लाभ पहुंचाने की नीयत से बिना नोटिस दिए उनका नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी द्वारा बीती रात निरस्त कर दिया गया। आज सुबह जब वह ब्लॉक कार्यालय पहुंचे तब नामांकन निरस्त होने की जानकारी नहीं दी गई। इसके बाद करीब 12 बजे उनका नामांकन पत्र निरस्त होने की जानकारी नोटिस चस्पा की गई। गलत तरीके से नामांकन पत्र निरस्त होने से चुनाव की सुचिता को अज्ञात लगा है। निर्वाचन अधिकारी के इस पक्षपात पूर्ण कृत से क्षेत्रीय जनता में रोष है। उन्होंने नामांकन पत्र बहाल कर निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराने की मांग की है। शिकायती पत्र देने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव अवस्थी आदि समर्थक थे।