पीलीभीत। 15 अगस्त पर सरकारी कार्यालय,स्कूल और घर आदि जगह तिरंगा फहरा कर आजादी के दिन को याद किया गया। वही गुरुवार को अटकोना के प्राथमिक विद्यालय में उल्टा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद खाद्य विपणन अधिकारी के कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें खाद्य विपणन कार्यलय परिसर की कई दीवारों पर राष्ट्रीय ध्वज लगे दिखाई दे रहे हैं। दीवार पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए ध्वज के ऊपर कीले ठोकी गई है। फोटो वायरल होने की जानकारी लगने के बाद डिप्टी आरएमओ के निर्देश पर दीवारों से राष्ट्रीय ध्वज को हटा लिया है। डिप्टी आरएमओ का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क किया गया लेकिन वार्ता नहीं हो सकी।
Related Articles
Check Also
Close