दो कुंतल प्रतिबंधित पशु का मांस छोड़कर भागे तस्कर, हिंदूवादी संगठनों का हंगामा
पूरनपुर/पीलीभीत । शुक्रवार सुबह नगर के मोहल्ला लाइन पार साहूकारा निवासी रमेश यादव घर के बाहर टहल रहे थे। इस दौरान दो बाइक उधर से गुजरी। जिन पर छह लोग सवार और भारी भरकम गठरियां लदी हुई थीं। शक होने पर रमेश यादव ने बाइक चालकों को रोका। उन्होंने गठरियों में भरे सामान के बारे में पूछा तो बाइक सवार हड़बड़ा गए और भागने की कोशिश करने लगे। इस दौरान रमेश यादव ने एक बाइक चालक को पकड़ लिया। दोनों में हाथापाई हुई। जिसके बाद बाइक चालक गठरियों को छोड़कर भाग गया। पीछे आ रहे तीन अन्य बाइक सवार भी फरार हो गए। शोर शराबा होने पर इलाके के तमाम लोग मौके पर एकत्र हो गए। गठरियों को खोलकर देखा गया तो उसमें मांस के छोटे-छोटे टुकड़े थे। प्रतिबंधित पशु के मांस का संदेह होने पर हिंदू संगठनों के दर्जनों लोग पहुंच गए और मामले पर विरोध जताने लगे । सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इसको लेकर संगठनों में नाराजगी देखी गई। हंगामा बढ़ता देख मौक़े पर पहुंची पुलिस ने मांस से भारी गठरियाँ अपने कब्जे में ले ली। अंदेशा जताया जा रहा है कि बाइक पर सवार सभी संदिग्ध युवक पशु तस्कर थे। मौक़े से लगभग दो क्विंटल मांस बरामद हुआ है। हिंदू संगठनों ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है। हालांकि खबर लिखे जाने पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी जिससे हिंदू संगठनों में आक्रोश पनप रहा है।