दो महीने बाद कोतवाली पहुंचकर युवती बोली मैंने कर ली है प्रेमी से शादी
कल कोर्ट में कराए जाएंगे ब्यान
बीसलपुर। कस्बा की एक युवती दो महीने पहले लापता हो गई थी। उसके पिता ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार को युवती कोतवाली पहुंची और पुलिस से कहा कि वह बालिग है। उसने प्रेमी के साथ शादी कर ली है। पीलीभीत के बीसलपुर कस्बे के एक मोहल्ले से करीब दो माह पूर्व लापता हुई युवती शुक्रवार को खुद कोतवाली पहुंची। युवती ने पुलिस को बताया कि वह बालिग है और उसने अपने प्रेमी के साथ विवाह कर लिया है। उसी के साथ रहेगी। उसकी बात सुनकर पुलिस हैरान रह गई। उसके परिजनों को बुला लिया गया।
एक मोहल्ले में रहने वाली 20 वर्षीय युवती करीब दो माह पूर्व अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। युवती के पिता ने अगले दिन कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। रिपोर्ट में एक युवक को नामजद किया गया था। युवती ने शुक्रवार को सुबह कोतवाली पहुंचकर पुलिस को बताया कि वह बालिग है। अपने भविष्य के बारे में निर्णय ले सकती है। उसने प्रेमी के साथ शादी कर ली है और उसी के साथ रहना चाहती है। युवती ने पुलिस को विवाह प्रमाण पत्र भी दिखाया। जानकारी होने पर युवती के माता-पिता भी कोतवाली में पहुंच गए। परिजनों ने युवती को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि युवती के शनिवार को कोर्ट में बयान कराए जाएंगे। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अपहृत किशोरी की तलाश में अजमेर रवाना हुई पुलिस टीम
एक अन्य मामले में बीसलपुर कोतवाली पुलिस की एक टीम अपहृत किशोरी की तलाश में शुक्रवार को अजमेर (राजस्थान) रवाना हो गई। नगर के एक मोहल्ले की 17 वर्षीय किशोरी को दो दिन पूर्व एक युवक बहला फुसलाकर ले गया था।
किशोरी के पिता ने उसी दिन कोतवाली में युवक और उसके घर के तीन अन्य लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को पता चला कि आरोपी किशोरी को अजमेर ले गया है। उसके बाद पुलिस की एक टीम शुक्रवार को अजमेर रवाना हो गई, जिसकी पुष्टि कोतवाल अशोकपाल ने भी की।