एलएलबी की छात्रा पर एसिड फेंकने वाला वकील मुठभेड़ में गिरफ्तार
पहले मुंशी के साथ ही करता था प्रैक्टिस
पीलीभीत। गजरौला थाना क्षेत्र में रिछौला पुलिस चौकी अन्तर्गत माधोटांडा रोड पर एलएलबी की छात्रा पर सिद्ध बाबा मंदिर के निकट हुए एसिड अटैक मामले में वकीलों के विरोध को देखते हुए गजरौला पुलिस ने एसिड फेंकने वाले आरोपी वकील को आज पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। सुबह 4:30 बजे माला से जमुनिया बंजरिया रोड पर सुबह आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस और आरोपी की मुठभेड़ में आरोपी वकील के पैर में गोली लगी। आरोपी के पास एक तमंचा भी बरामद होना बताया गया है। जिसके बाद उसको पकड़ लिया। एक आरोपी फरार होना बताया गया है। बताया जाता है कि आरोपी वकील पहले महिला वकील के साथ ही प्रैक्टिस करता था। इसके बाद कुछ रुपए का लेनदेन भी हुआ था और बाद में आपस में बातचीत बिगड़ गई। जिसके बाद आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। वकील पीलीभीत निवासी बताया गया है। घटना के खुलासे के लिए मुठभेड़ में पकड़े गए वकील को जिला मुख्यालय ले जाया गया है।