यूपी
फरीदपुर कोतवाल रामसेवक के आवास से 9 लाख से अधिक नगदी बरामद, एफआईआर दर्ज
बरेली. फरीदपुर प्रभारी निरीक्षक रामसेवक के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज।
बरेली के एसपी देहात (दक्षिण) आईपीएस अधिकारी मानुष पारीक ने फरीदपुर प्रभारी निरीक्षक के आवास में दोपहर छापा मारा।
फरीदपुर प्रभारी निरीक्षक थाने से फरार एसपी देहात ने प्रभारी निरीक्षक के सरकारी और पर्सनल मोबाइल फोनों को कब्ज़े में लिया।
प्रभारी निरीक्षक के आवास से 986400/- (नौ लाख छियासी हज़ार चार सौ रुपये) बरामद जिनको एसपी देहात ने कब्ज़े में लेकर सील किया।