गर्भवती महिला बीडीसी सदस्य के पति को उठाकर लाने पर राम होटल में दो पक्ष भिड़े, जमकर मारपीट
भगदड़ मची, पुलिस मौके पर तैनात
पूरनपुर। ब्लाक प्रमुख उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं। आज एक गर्भवती महिला बीडीसी सदस्य के पति को उठाकर लाने पर चुनाव मैदान में उतरने वाले दो गुट आपस में भिड़ गए। शहर के एक होटल में दोनों में जमकर मारपीट हुई। जिससे भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। ब्लॉक प्रमुख कमलेश्वरी दीक्षित के निधन के बाद पूरनपुर ब्लाक में 20 अगस्त से निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होगी। जरूरत पड़ने पर 22 अगस्त को मतदान होगा। सत्ताधारी भाजपा का टिकट लेने के लिए तीन गुट जोर आजमाइश कर रहे हैं। जिसमें कमलेश्वरी दीक्षित के बेटे आशुतोष दीक्षित राजू अपनी बहू, निर्विकार सिंह उर्फ अपूर्व सिंह अपनी पत्नी व अतेन्दर पाल सिंह अपनी पत्नी को लड़वाने के लिए बीडीसी सदस्यों की घेराबंदी में जुटे हैं। बताते हैं कि अपूर्व सिंह गुट ने शहर के राम होटल में सदस्यों को रखा गया है। आज शाम एक गर्भवती महिला सदस्य के पति को लाने पर दूसरे अतेन्दर गुट ने विरोध किया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिससे भगदड़ मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। देर रात तक दोनों पक्षों में गतिरोध जारी था।