Uncategorized

हर्षोल्लास के साथ पीलीभीत स्थित सपा कार्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

सपा नेताओ ने एक दूसरे का मुँह मीठा कराया

पीलीभीत: नकटादाना स्थित समाजवादी पार्टी के जिला मुख्यालय के अंतर्गत 78वां स्वतंत्रता दिवस बेहद धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं के साथ मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों को याद करते हुए मनाया गया। जश्न-ए-आजादी के इस पावन अवसर पर ध्वजारोहण करते हुए जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने उपस्थित साथियों व देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने  अपने अनूठे जज्बे के चलते ही अंग्रेजों को देश से बाहर का रास्ता दिखाया था और आजादी हासिल की थी, अब वही जज्बा हमें खुद में लेकर आना है। स्वतंत्रता आंदोलन के आदर्शों को अपने भीतर समाहित करके पूरे मनोयोग के साथ हम अपने लिए विकास का मार्ग खुद चुन सकते हैं। साथ ही अभी भी बहुत सी चीजों मे हमे आजादी लेनी होगी जिसके लिए संघर्ष करना होगा।जिला महासचिव नफीस अहमद अंसारी ने भी अपने सम्बोधन मे शहीदों को याद करते हुए आजादी के उत्सव की बधाई दी और कहा कि इस आजादी के लिए कई वीरो को अपनी कुर्बानी देनी पड़ी। आए हुए सभी नेताओं को मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम में सपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा कट्टर, सपा जिला उपाध्यक्ष बालकराम सागर, सपा जिला उपाध्यक्ष हाजी अकबर अहमद अंसारी, जिला उपाध्यक्ष काशीराम सरोज, सैय्यद आसिफ अली कादरी, सपा कोषाध्यक्ष ग्यासुद्दीन मंसूरी, सपा महिला सभा प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर कमलेश परिहार, सपा वरिष्ठ नेता अशोक शमशा, राजेश कुमार एडवोकेट, जिला प्रवक्ता एड.अमित पाठक, अमित कुमार एडवोकेट, विनोद कुमार बर्मा 128 विधानसभा अध्यक्ष, अजहर उस्मानी, सपा अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष ज्योति प्रकाश शुक्ला, राममूर्ति गंगवार, नरेश कुमार सागर, महिला सभा जिला महासचिव मीना दीक्षित, संदीप सक्सेना, मो.हसन खां, विनोद कुमार वर्मा, के के पाल, दिनेश कुमार, गुरविंदर सिंह, हरगोबिंद गंगवार, द्वारिका प्रसाद, सलीम इदरीशी, चंद्रप्रकाश यादव, मोहसिन खान, प्रेमशंकर गंगवार, प्रशांत अवस्थी, दिनेश वर्मा, हितेश कुमार, मोहमद नाजिम, ताहिर अंसारी, सुभम पटेल,उदित यादव समेत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!