जन्म दिन पर सपा नेता आजम खां की रिहाई की मांग को लेकर ज्ञापन
सपा नेताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
पीलीभीत। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा के कददावर नेता मो आजम खां के जन्म दिन के मौके पर आज सपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन में आजम खां के खिलाफ दर्ज मुकदमे निरस्त कर उन्हें जेल से रिहा करने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि आजम खान एक न्याय प्रिय और लोकप्रिय नेता है। राजनीतिक द्वेष भावना पूर्ण उनके खिलाफ फर्जी और निराधार मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। जो सरासर गलत है उनके पूरे परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है। जो किसी भी हालत में लोकतंत्र में उचित नहीं है। ज्ञापन देने वालों में यूसुफ कादरी, काशीराम सरोज, फारूक कादरी , आशा वर्मा,अमित पाठक, सैयद आसिफ अली कादरी, राजेश गंगवार, महेश पटेल, दिग्विजय गंगवार, राममूर्ती गंगवार, श्यामा चरण गंगवार, , छत्रपाल वर्मा, के के पाल , मेंहदी रजा, सीबू मलिक, हिमांशु यादव, राशिद अल्वी, फैज़ अहमद, अबदुल कादिर, श्याम सुन्दर वर्मा, अजहर उस्मानी, इरशाद अहमद, सोनू सोनकर, हसरत खां, नित्यानन्द वर्मा, अशफाक अहमद, बशीर अहमद आदि थे।@अदनान