टॉप न्यूज़
कौशांबी में भीषण सड़क हादसा तीन कावड़ियों की मौत.
पिकअप ने खड़े ट्रेलर में मारी टक्कर, 18 घायल
कौशांबी. कौशांबी में कावड़ियों से भरी पिकअप सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में तीन कावड़ियों की मौत हो गई जबकि 18 घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा सुबह 6 बजे दिल्ली हावड़ा नेशनल हाईवे पर सैनी थाना क्षेत्र के गुलामीपुर कस्बे के समीप हुआ। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मधुसूदन हुगली पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए बताया जाता है कि सभी कावड़िया बलरामपुर के रहने वाले हैं और छत्तीसगढ़ से जल लेकर लौट रहे थे।