यूपी
लखनऊ डिवीजन के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदले
.लखनऊ डिवीजन के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम आज बदले गए हैं। जिन रेलवे स्टेशनों के नाम बदले हैं उनमें कासिमपुर का नाम बदलकर जायस सिटी, जैस का नाम बदलकर गुरु गोरखनाथ धाम, मिसरौली का नाम बदलकर मां कालिकन धाम,बानी का नाम बदलकर स्वामी परमहंस, निहालगढ़ का नाम बदलकर महाराजा बिजली पासी,अकबर गंज का नाम बदलकर मां अहोरवा भवानी धाम वजीर गंज का नाम बदलकर अमर शहीद भाले सुल्तान और फुरसत गंज का नाम बदलकर तपेश्वर नाथ धाम किया गया है। ध्यान रहे कि पिछले दिनों अमेठी की सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस संबंध में रेलमंत्री को पत्र लिखा था।