देश
मायावती बोली- संवेदनशील व्यवस्था के साथ दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही हो
कोलकाता डाक्टर रेप केस
- लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कोलकाता में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले पर बयान दिया और कहा कि ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए केंद्र व राज्य को मिलकर प्रयास करने चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कोलकाता में महिला प्रशिक्षु के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या मामले में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद और शर्मनाक है। सरकार को ऐसी जघन्य घटनाओं की रोकथाम के लिए सुरक्षा प्रबंध करने के साथ ही दोषी को सख्त सजा भी देना चाहिए।उन्होंने एक्स पर कहा कि सरकारी, गैर-सरकारी या जीवन के अन्य किसी भी क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान आदि से जुड़ा यह अति-महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दा है जिसको लेकर सभी को जागरूक व सतर्क रहने की जरूरत है ताकि बंगाल की लेडी डाक्टर जैसी अति-दुखद व शर्मनाक घटनाएं न होने पाएं।उन्होंने कहा कि देश भर में होने वाली ऐसी जघन्य घटनाओं की रोकथाम के लिए केन्द्र व राज्य सरकारों को हर स्तर पर समुचित संवेदनशील व्यवस्था करने के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ सख़्त त्वरित कार्रवाई भी बहुत जरूरी है।