महिलाओं पर अत्याचार के विरोध में भीम आर्मी का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को ज्ञापन
पीलीभीत। अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ घटनाओं के विरोध में शुक्रवार को भीम आर्मी के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष सौरभ भारतीय के नेतृत्व में एकत्र हुए। इसके बाद जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
13 सूत्रीय ज्ञापन में कहा गया है कि कोलकाता में दुष्कर्म के बाद महिला चिकित्सक की हत्या कर दी गई। जिससे महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रहीं हैं। मुस्लिम धर्म के पैगंबर पर आपत्तिजनक टिप्पणी और फर्रुखाबाद में अनुसूचित जाति की दो युवतियों की पेड़ से लटका कर हत्या करने के मामले मे भी कार्रवाई की मांग की गई। इसके अलावा उत्तराखंड में नर्स की दुष्कर्म के बाद हत्या और मेरठ में दो साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या पर भी आक्रोश व्यक्त किया गया। यही नहीं कुछ अन्य घटनाओं को भी उठाया गया और कार्रवाई की मांग की गई। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी कांशीराम के मंडल उपाध्यक्ष नईम रजा, गुरुदीप आंबेडकर, फरहान खां, विश्वजीत रावण, ब्रह्मपाल जाटव आदि मौजूद रहे।