मिलावट रोकने को खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, छह नमूने लिए
पीलीभीत. रक्षाबंधन पर्व के दौरान सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया। मंगलवार को गठित टीम ने सबसे पहले पौटा कलां स्थित संजीव गुप्ता पुत्र सियाराम गुप्ता निवासी नौगवां पकड़िया के प्रतिष्ठान गुप्ता स्वीट हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान में भंडारित छेना रसगुल्ला की गुणवत्ता में संदेह होने पर बर्फी का नमूना जाँच के लिए लिया गया। इसके बाद टीम ने बरखेड़ा के गाजीपुर चौराहा पर स्थित आदर्श स्वीट हाउस का निरीक्षण किया।प्रतिष्ठान में सार्वजनिक बिक्री के लिए भंडारित पनीर का नमूना जाँच के लिए संग्रहीत किया गया। टीम ने दौलतपुर रोड स्थित श्याम किराना स्टोर से किशमिश का नमूना जांच के लिए भरा। टीम ने बरखेड़ा के कपूर किराना स्टोर पर छापे मार कार्रवाई करते हुए बेसन का नमूना जांच के लिए संग्रहित किया। इसके बाद टीम ने बीसलपुर के ईदगाह चौराहा पहुंच कर अनमोल स्वीट हाउस से खोया और गंगवार किराना स्टोर से बेसन का नमूना जांच के नमूना लिया गया। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय राम अवतार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्षाबंधन त्यौहार तक खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध छापा मार कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। रिपोर्ट@ शुभम मिश्रा