ना तबादला,ना जांच, मैनपुरी फार्मासिस्ट प्रदीप दीक्षित के फर्जीवाड़े पर धृतराष्ट्र हो गया स्वास्थ्य विभाग
मैनपुरी। जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टालरेंस पॉलिसी को पलीता लगाया जा रहा है। फार्मासिस्ट प्रदीप दीक्षित अपने गृह जनपद मैनपुरी में पिछले 7 साल से ज्यादा का कार्यकाल पूरा कर चुका है। शिकायत के बावजूद फार्मासिस्ट का स्थानांतरण नहीं किया गया है जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। मामले की शिकायत पुनः मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है। चर्चित फार्मासिस्ट प्रदीप दीक्षित वर्तमान में घिरौर सामुदायिक केंद्र के अंतर्गत आने वाले दन्नाहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात है। बताते हैं कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर 3 बार और स्वास्थ्य महानिदेशक कार्यालय में 2 बार की गई। शिकायत में कहा गया कि फार्मासिस्ट ने सरकारी सेवा में रहते हुए अपना पंजीकरण दिल्ली फार्मेसी काउंसिल में कराकर कालकाजी दिल्ली में राज केमिस्ट नामक मेडिकल स्टोर का संचालन करा रहा है।साक्ष्य दिए गए पर नतीजा शून्य ही रहा।शिकायतकर्ता ठाकुर ओमवीर सिंह ने कहा कि निष्पक्ष जांच के लिए फार्मासिस्ट का स्थानांतरण आवश्यक है। साथ ही फार्मासिस्ट अपने ही गृह जनपद में 7 साल से ऊपर कार्यकाल पूरा कर चुका है। फिलहाल शिकायतकर्ता को अब भी कार्यवाही का इन्तेजार है। यहां बताते चलें कि यदि जांच निष्पक्ष हुई तो कई और ऐसे भ्रष्टाचारी कर्मचारी भी जांच के घेरे में आ सकते हैं।