लोकल न्यूज़

नगर पालिका बोर्ड ने रैन बसेरे का संचालन करने वाली संस्था के भुगतान पर लगाई रोक, ब्लैकलिस्टेड

नगर पालिका बोर्ड की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

पीलीभीत। आज शुक्रवार को नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सबसे पहले नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल और सभासदों के समक्ष गत बैठक की पुष्टि की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की समितियां का गठन होना था। जिस पर नगर पालिका के सभासद वतनदीप मिश्रा और साकेत सक्सेना ने यह विचार रखा कि अभी सही तरह से आम सहमति नहीं बन पाई है विचार करके अगली बोर्ड बैठक में समिति बनाने का निर्णय लिया जाएगा। जिस पर सभी सभासदों ने सहमति जताई। दूसरा बिंदु उत्तर प्रदेश नगर पालिका भवन या भूमि या दोनों के वार्षिक मूल्य पर कर नियमावली 2024 पर चर्चा की जानी थी जिस पर सभा दो सदस्यों ने कहा कि नियमावली 2024 की प्रति उनका उपलब्ध कराई जाए और बाढ़ में लिए जा रहे कर दाताओं की सूची भी उपलब्ध कराई जाए जिसका अवलोकन करने के पश्चात पालिका के राजस्व की वृद्धि की जा सकेगी इस पर भी चर्चा अगली बैठक में की जाने का प्रस्ताव रखा जो सभी सभासदों ने स्वीकार कर लिया।
निर्माण विभाग के लिपिक ओमप्रकाश ने  15 में वित्त आयोग में स्वीकृत नाले का निर्माण कराया जा रहे हैं जल निकासी योजना से युक्त नाला निर्माण को निरस्त किया जाना चाहिए जिस पर सभी सभासदों ने सहमति जताई। 15 वित्त आयोग की धनराशि से जारी गाइडलाइन के अनुसार कार्यों पर चर्चा की गई। इको टूरिज्म के अंतर्गत घंटाघर का जीर्णोद्धार विकास और गौहनिया तालाब के सौंदर्यीकरण के संबंध में चर्चा की गई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना से स्वीकृत कार्यों का निर्माण करने पर बात की गई। बंधन योजना के अंतर्गत कार्यों का निर्माण शीघ्र करने के लिए निर्देश दिए गए। नगरीय जल निकासी योजना के अंतर्गत प्रस्ताव तैयार करके शासन को प्रेषित करने के लिए पालिका अध्यक्ष ने निर्देशित किया गौहनिया तालाब सौंदर्य करण की तालाब पोखर योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्य योजना में पर्याप्त धनराशि प्राप्त न होने के कारण तालाब सौंदर्यी करण की निवेदन निरस्त करके पुनः शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने की बात पालिका अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल ने की। जिस पर सभी सभासदों ने सहमति व्यक्त की। पालिका की दुकानों का प्रीमियम कम कर कर पुनः नीलामी कराई जाने पर आम सहित सहमति बनी।
पालिका अध्यक्ष ने बताया कि आचार संहिता के कारण कई ठेके नहीं हो पाए थे जिसमें वाहन पार्किंग स्टैंड ठेका होर्डिंग प्रचार ठेका नक्शा बाजार ठेका मछली बाजार ठेका हड्डी चर्चा किया जाना है जिस पर सभी सभासद होने अपनी सहमति व्यक्त की। सभासद शिवम, अनस, गोकुल प्रसाद मौर्य ने कहा कि शहर में डेरी संचालक अपनी गायों और जानवरों को सड़क पर छोटा छोड़ रहे हैं नाली में गोबर बहा रहे हैं जिन पर जुर्माना पढ़ना चाहिए जिस पर तय हुआ कि जिस किसी का जानवर घूमता हुआ पाया गया उसको नगर पालिका द्वारा पकड़वा लिया जाएगा और 1100 रूपये का जुर्माना डाला जाएगा नाली में गोबर बहाने वाले देरी संचालकों पर भी जुर्माना डाला जाएगा वह उन पर वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर में एक नाला गैंग का निर्माण किया जाएगा। जिसको प्रशासन की देखरेख में संचालित किया जाएगा। पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने बताया कि रैन बसेरा को संचालित करने वाली फॉर्म ने गलत आरोप नगर पालिका पर लगाए थे और सही से संचालन नहीं किया जा रहा था। कर्मचारियों का वेतन भी नहीं दिया गया और कई जगह फर्जी बिल पेश किए गए। इसलिए ऐसी लापरवाह संस्था को सभी वार्ड सभासदों की सहमति से भुगतान पर रोक लगाने और फर्म को काली सूची में दर्ज करने पर सहमति बनी।
बैठक में शहर के सभासद, राज्यमंत्री प्रतिनिधि राकेश सिंह, नगर पालिका ईओ लालचंद भारती एवं विभिन्न विभागों के प्रभारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!