लोकल न्यूज़
न्यूरिया में तेंदुए ने कुत्ते को मार डाला
पीलीभीत। न्यूरिया थाना क्षेत्र के ढकिया उलकरी गांव की सीमा में पहुंचे तेंदुए ने खेतों में घूम रहे पालतू कुत्ते को मार दिया। घटना से ग्रामीणों में दहशत है।
घटना शनिवार सुबह की है। गांव निवासी श्रीपद के खेत के निकट से जाने वाले रास्ते पर गांव के ही खरगई लाल का पालतु कुत्ता घूम रहा था। इस दौरान झाड़ियों से निकले तेंदुए ने कुत्ते पर हमला कर दिया। बाद में पास के खेत में खींच ले जाकर उसे मार दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में दो तेंदुए घूम रहे हैं। इससे पहले भी गांव के श्मशान घाट की ओर तेंदुए की चहलकदमी देखी गई थी। जिससे दहशत है। बच्चों के स्कूल आने जाने में भी खतरा बना हुआ है। ग्राम प्रधान के पति गुरप्रीत सिंह गोपी ने सूचना वन विभाग को दी, लेकिन वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची।