पैंगबर ए इस्लाम के खिलाफ टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग भड़के
अदनान खां,पीलीभीत।
पैगंबर इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने वालों के खिलाफ कारवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को देकर गिरफ्तारी की मांग की गई है।
मंगलवार दोपहर सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर को सौंपा। जिसमें कहा गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो क्लिप देशभर में तेजी से वायरल हो रही है। जो खुद को रामगिरि महाराज कहलाने वाला व्यक्ति वीडियो क्लिप में पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करते हुए नजर आ रहे है। इससे न केवल मुस्लिमों की धार्मिक भावनाएं को आहत हुई है बल्कि देशभर में सांप्रदायिक माहौल खतरे में है। यह भी संज्ञान में आया है कि रामगिरी महाराज नाम का इस व्यक्ति ने महाराज के नासिक जिले में शाह पांचाल गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में यह आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इसके बाद भी अब तक एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। जिसमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, धर्म के आधार पर समूह के बीच दुश्मनी बढ़ावा देने, शांति भंग करने के इरादे से जानबूझ कर अपमान करने और आपराधिक धमकी देने से संबंधित धाराएं शामिल है। इसके बावजूद अब तक रामगिरी महाराज की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं की देस पहुंची है सुरक्षा के लिए मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।