लोकल न्यूज़
पीडीएस हास्पिटल में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डा.विनोद तिवारी ने किया ध्वजारोहण
पीलीभीत। शहर के प्रमुख सर्जन डा. पीडीएस हास्पिटल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। हास्पिटल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डा. विनोद तिवारी और हास्पिटल के एमडी डा. पीडीसिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस दौरान पूर्व मंत्री डा. तिवारी ने कहा कि अनगिनत लोगों की कुर्बानी के बाद यह आजादी हमें मिली है। इस दौरान शहीदों को याद किया गया। एमडी डा. पीडीसिंह ने सभी का आभार जताया। मिष्ठान वितरण भी किया गया। इस मौके पर डा. अवनीश वाजपेयी, राजबहादुर तिवारी, अशोक वाजपेयी एडवोकेट, मनोज यादव, संतोष सिंह समेत पूरा स्टाफ मौजूद रहा।