पीलीभीत- मैलानी रेल प्रखंड पर ट्रेनों के नियमित संचालन की मांग को लेकर 23 अगस्त को विशाल जनसभा
धरना प्रदर्शन के बाद सौंपा जाएगा ज्ञापन
पूरनपुर। पीलीभीत मैलानी रेल प्रखंड पर नियमित ट्रेनों के संचालन की मांग को लेकर 23 अगस्त को शाम 5 बजे पूरनपुर के स्टेशन चौराहे पर विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी ने बताया कि
लखनऊ बरेली छोटी रेल लाइन का अमान परिवर्तन एवं विद्युतीकरण कार्य करीब साढ़े छह वर्ष में पूर्ण हुआ। इसके बावजूद इस रेलखंड पर ट्रेनो का नियमित संचालन नाम मात्र का है जिससे क्षेत्रीय जनता किसानों,अधिवक्ताओं चिकित्सकों ,छात्रों, व्यापारियों तथा समाज के सभी वर्गों में भारी रोष व्याप्त है। 6 माह से लगातार उच्च अधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। जनभावना से रेलवे व प्रशासन को अवगत कराने के उद्देश्य से 23 अगस्त 2024 शुक्रवार को शाम 5 बजे स्टेशन चौराहे पर सभा कर रेल प्रखंड पर रोजाना पैसेंजर एवं एक्सप्रेस ट्रेन चलाने लखनऊ, आगरा, बरेली, हरिद्वार, मुंबई, दिल्ली, सहारनपुर मथुरा, जयपुर, हरिद्वार, देहरादून, अमृतसर, गुवाहाटी आदि ट्रेन चलाने के लिए मांग पत्र सौंपा जाएगा। शांतिपूर्ण आंदोलन की रूपरेखा सुनिश्चित की जाएगी। माधोटांडा रेलवे क्रॉसिंग फाटक पर प्रतिदिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने हेतु ओवर ब्रिज निर्माण, शेरपुर रेलवे फाटक पर अंडरपास बनवाना भी मांग पत्र में शामिल है।