पीलीभीत मैलानी रेलखंड पर ट्रेनों के नियमित संचालन को लेकर होगा बड़ा आंदोलन: गुलाटी
पूरनपुर। पीलीभीत-मैलानी रेलखंड पर नियमित ट्रेनें न चलने से दैनिक यात्रियों, वकीलों, छात्र छात्राओं, व्यापारियों को डग्गामार वाहनों से जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। नियमित ट्रेनों का संचालन न होने पर आंदोलन की सुगबुगाहट है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी ने बताया कि आंदोलन को लेकर शीघ्र ही सर्व दलीय बैठक बुलाई जा रही है। ध्यान रहे कि वर्ष 2018 से पीलीभीत मैलानी रेल खंड पर ट्रेनों का नियमित संचालन नहीं किया जा रहा है । मीटर गेज को ब्रॉड गेज में परिवर्तित करने के बाद एक दो जोड़ी ट्रेन ही चलाई जा रही है जिसका क्षेत्र वासियों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है ऐसे में स्थानीय व्यापारी अधिवक्ता कई बार डीआरएम से मिलकर ट्रेनों के नियमित संचालन की मांग कर चुके हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इसको लेकर कल भी वकीलों ने स्टेशन मास्टर को ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया है कि अगर शीघ्र ही नियमित ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं होता है तो उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा।
ज्ञापन में मैलानी-पीलीभीत रेलखंड पर दो जोड़ी नियमित ट्रेनें चलाने के साथ ही ऐसी ट्रेन के संचालन की मांग भी की गई है जो सुबह पूरनपुर से पीलीभीत की ओर जाएं और शाम को पीलीभीत से मैलानी की ओर जाए। इधर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी ने बताया कि मैलानी पीलीभीत रेल खंड पर ट्रेनों के नियमित संचालन के लिए वे लगातार क्षेत्रीय भाजपा सांसद और क्षेत्रीय विधायक से आग्रह कर चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है इसलिए शीघ्र ही सर्व दलीय बैठक बुलाकर आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी और शीघ्र ही शांतिपूर्वक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।