पीलीभीत। अधिवक्ता ओमप्रकाश वर्मा पर हुए एसिड अटैक के विरोध में जिला मुख्यालय के अधिवक्ता बुधवार को हड़ताल पर रहे। अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर और जजी परिसर में जुलूस निकाला ।घटना के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता संरक्षण कानून लागू करने की मांग की ।एसिड अटैक के हमलावरों को तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। अधिवक्ता सैकड़ो की संख्या में सुबह ही एकत्र हो गए और वहां से जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्र एडवोकेट और महासचिव आनंद मिश्रा एडवोकेट के साथ प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए दोपहर को जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला मजिस्ट्रेट संजीव कुमार को दिया । ज्ञापन में कहा गया है कि समाज के अंतिम छोर पर रहने वाले लोगों को न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ता ही हर समय लगे रहते हैं। अधिवक्ता ओम प्रकाश पर वकालत करने के बाद घर जाते समय हुए एसिड हमले से जनपद के अधिवक्ताओं में दहशत व्याप्त है ।इस घटना को लेकर जिले के अधिवक्ता आक्रोशित हैं। प्रदेश के अधिवक्ता लंबे अरसे से अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए अधिवक्ता संरक्षण कानून लागू करने की मांग कर रहे हैं। जिसे अभी तक लागू नहीं किया गया है। इसलिए जल्दी से जल्दी अधिवक्ता संरक्षण कानून लागू किया जाए ।
यह भी मांग की गई है कि हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए ।
जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्र एडवोकेट ने बताया कि इस मामले में अधिवक्ताओं की बैठक में अगली रणनीति तय की जाएगी।