पीटीआर के जंगल में हिरन और चीतल का शिकार, वनकर्मी की बंदूक छीनकर भागे
एसपी, एएसपी, डीएफओ समेत पांच टीमें शिकारियों की तलाश में जुटी
पीलीभीत। बीती रात पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल में घुसकर शिकारियों ने दो चीलत का शिकार किया। सूचना पर वन विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची तो शिकारी टीम को देखते हुए फरार हो गए। सुबह मौके पर जब वन विभाग की टीम पहुंची तो पेड़ पर बैठे एक अन्य शिकारी ने वन विभाग के स्टाफ की राइफल छीनकर भाग गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी, एएसपी, डीएफओ व कई थानों की पुलिस फोर्स जंगल में कांबिंग कर शिकारियों की तलाश में जुटी है। घटना स्थल से शिकारियों की बंदूक की वट बरामद की गई है।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज के कंपार्टमेंट नंबर 120 में बीती रात मोटरसाइकिल सवार पांच शिकारी दो बाइक पर सवार होकर जंगल में घुस गए और उन्होंने दो चीतलों का शिकार किया। वन विभाग के मचान पर निगरानी कर रहे वाचर दीपक गायन ने रात में गोली चलने की आवाज सुनने के बाद माला रेंज अधिकारी को अवगत कराया। सूचना मिलने पर विभाग की टीम जब जंगल की ओर गश्त करने गई तो सड़क किनारे दो मोटरसाइकिल स्टार्ट अवस्था में मिली। जिन पर एक-एक युवक बैठे थे। वन विभाग की टीम में जब दोनों युवकों को रोकने का प्रयास किया तो युवक मोटरसाइकिल से फरार हो गए। तलाशी के दौरान जंगल से वन विभाग की टीम ने एक हिरण और एक चीतल का मांस बरामद किया। जबकि तीन शिकारी जंगल में भटक गए।
इसके बाद आज सुबह वन रक्षक जितेंद्र, वन दरोगा बाबू राम, व राजाराम जंगल में कांबिंग कर रहे थे। इस दौरान पेड़ पर बैठे एक शिकारी ने छलांग लगा दी और राजाराम की रायफल छीनकर फरार हो गया। पूरे मामले की सूचना टाइगर रिजर्व के डीएफओ मनीष सिंह को दी। इसके बाद डीएफओ मनीष सिंह ने पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे को पूरी घटना से अवगत कराया। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे, एएसपी विक्रम दहिया मौके पर पहुंच गए। गजरौला पुलिस टीम के साथ एसओजी व पांच पुलिस टीमें जंगल की कांबिंग कर रही है।
घटना के बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व की डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने पुलिस टीम के साथ जंगल में ही डेरा जमा लिया है वन विभाग व पुलिस की संयुक्त कांबिंग के जरिए अपराधियों को तलाश ने का प्रयास किया जा रहा है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पुलिस के साथ वनकर्मी भी कांबिंग में जुटे हैं। एएसपी विक्रम दहिया ने बताया कि पांच टीमें लगाई गई है। शीघ्र ही उन्हें पकड़ा जाएगा। @ रिपोर्ट अदनान खां।