पूरनपुर में बीडीसी वोट की कीमत बजाज बाइक और दस हजार रुपए
पीलीभीत। भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन अधिकारी चाहें जितने निष्पक्ष और निर्भीक मतदान के दावे करे लेकिन हकीकत यह है कि जिला पंचायत और ब्लाक प्रमुख चुनाव में खरीद फरोख्त का खेल नहीं रूक पा रहा है। पूरनपुर में होने वाले ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव को लेकर एक बीडीसी सदस्य का रेट एक बजाज बाइक और 10 हजार पहुंच गया है। भाजपा का टिकट घोषित होने के बाद देर रात तक आपसी सहमति बनाने के प्रयास चलते रहे लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका। सूत्र बताते हैं की तीनों ही प्रत्याशियों ने नामांकन करने का फैसला लिया है। भाजपा की ओर से मानसी सिंह, जबकि निर्दलीय मनप्रीत कौर और पल्लवी दीक्षित नामांकन पत्र दाखिल करने जा रही है। दो प्रमुख प्रत्याशियों में आमने-सामने चुनाव को लेकर बीडीसी सदस्यों का मोल भाव बढ़ गया है। बताते हैं कि एक प्रमुख प्रत्याशी वोट के बदले एक बजाज बाइक और 10 हजार की नगदी दे रहा है तो दूसरे प्रत्याशी ने 80 हजार रूपये देने का ऐलान किया है। फिलहाल अभी टोकन के तौर पर 25 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। शहर के आसाम रोड पर कई होटलों में प्रत्याशियों के समर्थकों का जमघट लगा है और घेराबंदी की जा रही है।