रक्षाबंधन पर बाजपुर गए पेट्रोल पंप व्यवसायी के बंद मकान के ताले तोड़कर लाखों की चोरी
बल्लभनगर पाश कालोनी की घटना
पीलीभीत। बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी जेवरात समेत पांच लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के बल्लभनगर कालोनी निवासी पेट्रोल पंप व्यवसायी अजय अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 17 अगस्त को पत्नी और बच्चों के साथ अपनी ससुराल उत्तराखंड के बाजपुर गए थे। 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाने के बाद रात नौ बजे वह पीलीभीत पहुंचे।
घर के मुख्य दरवाजे का ताला खोलकर जब वह अंदर गए तो वहां का नजारा देखकर हैरान रह गए। चोरों ने घर के कमरों और अलमारी के ताले तोड़कर अलमारी में रखे 60 तोला सोने के जेवर और डेढ़ लाख रुपये नगद चोरी कर लिए। चोरी की सूचना मिलते ही कॉलोनी में तमाम लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पुलिस को दी गई।
सुनगढ़ी थाना क्षेत्र प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक ने जल्द घटना का वर्कआउट कर दिया जाएगा। तहरीर के आधार पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।