सांप ने डसा तो कराई झाड़फूंक, चली गई किशोरी की जान
माधोटांडा थाना क्षेत्र का मामला
पूरनपुर। चारपाई पर लेटी किशोरी के हाथ में सांप ने डस लिया। परिजनों ने झाड़फूंक के चक्कर में इलाज कराने में देर कर दी, जब हालत बिगड़ी तो सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
माधोटांडा क्षेत्र के गांव नारायणपुर बुजुर्ग निवासी रजनी (16) पुत्री अखिलेश कुमार सोमवार को दोपहर में घर के कमरे में दीवार के पास चारपाई पर लेटीं थीं। परिजनाें ने बताया कि किशोरी का एक हाथ चरपाई के नीचे लटक गया। इस दौरान दीवार के सहारे आए सांप ने उसके हाथ में डस लिया। जानकारी होने पर परिजन झाड़ फूंक कराने के लिए किशोरी को पास के गांव में लेकर पहुंचे। बाद में झाड़ फूंक कराने के बाद किशोरी को घर ले आए। देर रात हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर पूरनपुर सीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसओ अचल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।