यूपी
सीओ की रिपोर्ट के बाद फरीदपुर कोतवाली के पांच सिपाही निलंबित, दो लाइनहाजिर
बरेली. फरीदपुर कोतवाल रामसेवक द्वारा स्मैक तस्करों को छोड़ने के एवज में 7 लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर सीओ की जांच में कोतवाली के सात पुलिसकर्मियों की कार्य प्रणाली व आचरण संदिग्ध पाए गए। सीओ की रिपोर्ट के बाद एसएस पी ने पांच को निलंबित कर दिया है जबकि दो को लाइन हाजिर किया गया है। निलंबित पुलिस कर्मियों की सूची निम्न है।
निलंबित पुलिसकर्मीः-
1.मुख्य आरक्षी रिजवान
2.मुख्य आरक्षी नीरज
3.मुख्य आरक्षी एहसान
4.आरक्षी सौरभ कुमार
5.आरक्षी कृष्णा कुमार
रिजर्व पुलिस लाइन स्थानांतरित पुलिसकर्मीः-
1.उ0नि0 जावेद अली
2.आरक्षी अतुल वर्मा