श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मेडिकल कालेज में आठ कान्हा जन्में
शुभम मिश्रा
पीलीभीत। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मेडिकल कॉलेज से शपथ महिला अस्पताल में नवजात में जन्म लिया। इन नवजात में आठ कान्हा (लड़के) और 6 कन्या शामिल हैं। जन्माष्टमी के दिन पैदा हुए बेटे को परिजनों ने बताया बेटो के नाम कान्हा रखेंगे।
मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महिला अस्पताल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर के अवसर 18 नवजात का जन्म हुआ। रविवार की रात बारह बजे से सोमवार की रात 12 बजे तक इन नवजात ने जन्म लिया। जोशना विश्वास ने बताया जन्माष्टमी के दिन पुत्री का जन्म हुआ है साक्षात राधा रानी के रूप में देवी घर आई है। हासिमपुर निवासी सोहनलाल ने बताया कि जन्माष्टमी के दिन बेटे का जन्म हुआ परिवार में खुशी का माहौल है ऐसा दिन लोगों को बड़े सौभाग्य से ही मिलता है। इसलिए बेटे को प्यार से कनाह नाम दिया हैं। इसके साथ अन्य नवजातों के परिजन ने बताया जन्माष्टमी पर घर में बेटा आया है हमें भी बेटो का नाम कान्हा रखेंगे।