नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज गुरुवार को लाल किले पर आयोजित समारोह में छह हजार विशेष मेहमान आमंत्रित किए गए है। इसमें पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाला भारतीय दल, अटल नवाचार मिशन से लाभ उठाने वाले विद्यार्थी, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मी और ग्राम पंचायतों के सरपंच शामिल हैं।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस साल के स्वतंत्रता दिवस की थीम ‘2047 में विकसित भारत’ है। यह समारोह 2047 तक देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में सरकार के प्रयासों को नए सिरे से बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।
6,000 विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया है
उसने कहा कि राष्ट्रीय उत्साह के इस पर्व में जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से इस वर्ष लाल किले पर होने वाले समारोह का अवलोकन करने के लिए लगभग 6,000 विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। ये लोग विभिन्न क्षेत्रों से हैं, जिनमें युवा, जनजातीय समुदाय, किसान, महिलाएं और अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल हैं, जिन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं, पहलों की मदद से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।