उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने कोलकाता महिला डॉक्टर रेप मर्डर मामले में हड़ताली डाक्टरों को दिया समर्थन
पीलीभीत।
कोलकाता महिला डॉक्टर रेप मर्डर के विरोध में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल डॉक्टरों की हड़ताल में समर्थन देगा.
उद्योग व्यापार मंडल के ज़िलाध्यक्ष एम ए जिलानी ने कहा कि डॉक्टर्स की भावनाओं का आदर करने के साथ ही इस निर्मम प्रकरण की उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल कडी निंदा करता है और केंद्र सरकार से माँग करता है कि ऐसे मामलों में पर निश्चित समय के अनुसार कातिलों क़ो सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने आश्वास्त किया कि आईएमए के इस आंदोलन में व्यापार मण्डल डॉक्टर्स के साथ है। रविवार को काला दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई है
बैठक में श्री जिलानी के अलावा ज़िला संरक्षक प्रकाश वीर, ज़िला चेयरमैन अनिल महेद्रु, ज़िला महामंत्री, पंकज अग्रवाल राजेश अग्रवाल, रणवीर पाठक, संजय पाण्डेय, राशिद अंसारी,ऋषभ सिंह, शैली शर्मा, आशीष लोधी, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला सपना यादव, डॉक्टर अनुरीता सक्सेना, कंचन सक्सेना आदि मौजूद रहे।