धनाराघाट जंगल में बाइक सवार दंपति की पिटाई कर गहने लूटे
दो पुलिस चौकियों के सीमा विवाद में रिपोर्ट दर्ज नहीं
पूरनपुर। पत्नी के साथ बाइक से जा रहे दंपति को हजारा थाना क्षेत्र के धनाराघाट जंगल में तीन बदमाशों ने रोक लिया। आरोप है कि पिटाई कर आभूषण लूट लिए। सरेशाम हुई इस लूट की वारदात से सनसनी फैल गई। लेकिन दो पुलिस चौकी क्षेत्र के सीमा विवाद में मामला उलझ गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव ढक्का चांट निवासी रामनिवास अपनी पत्नी सूरज देवी के साथ बाइक से हजारा क्षेत्र से ढक्का चाट चंदिया हजारा जंगल के रास्ते से जा रहे थे। इसी दौरान जंगल में पहुंचते ही पीछे से आ रहे तीन नकाबपोश बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए उनकी बाइक रोक ली।विरोध करने पर दंपति की पिटाई लगाई।डरा धमकाकर महिला के कान के कुंडल और मंगलसूत्र व नगदी लूट ली। शिकायत करने पर जान से मारने की ऐलानियां धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।घटना को लेकर क्षेत्र में खलबली मच गई। दर्जनों लोग मौके पर एकत्र हो गए। मामले की सूचना हजारा थाना पुलिस, व चौकी चंदिया हजारा को दी तो पुलिस ने चौकी क्षेत्र हरीपुर का बता दिया। वहीं हरीपुर पुलिस ने चंदिया हजारा क्षेत्र बता दिया। पुलिस सीमा विवाद में उलझी हुई है। अभी तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।@ मीनू