महिलाओं की स्वतंत्रता के नाम पर पेश की जा रही अश्लीलता-आरिफा खातून
पीलीभीत। जमात ए इस्लामी संगठन की महिला विंग की सेकेट्री आरिफा खातून ने सरकार से समाज मे महिलाओ की स्वतंत्रता के नाम अश्लीलता पेश किए जाने की बात कहते हुए समाज मे अराजकता, क्राइम को बढ़ावा देने की बात कही है। साथ ही जमात ए इस्लामी संगठन द्वारा देश के हर प्रदेश के मदरसों से लेकर वार्डाे तक अपने इस अभियान के जरिए स्वतंत्रता नैतिकता का अधिकार मिशन के जरिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है।
फलाए ए आम पब्लिक स्कूल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए महिला संगठन की सेकेट्री आरिफा खातून ने महिलाओं को स्वतंत्रता के नाम पर समाज मे अश्लीलता फैलाये जाने का आरोप लगाते हुए अपने संगठन द्वारा महिलाओं युवाओं को जागरूक करने के लिए स्वतंत्रता नैतिकता के अधिकार अभियान कि शूरुआत की है। फेमस होने की चाह में सोशल मीडिया के उपयोग में अपने पहनावे, जिस्म का दिखावा जैसे कुरीतियों नशे के दल दल में फंसे युवाओं को अपने इस अभियान से जोड़कर राष्ट्र हित के लिए एक सितंबर से 30 सितंबर तक नैतिकता स्वतंत्रता का आधार अभियान की स्कूलों मदरसों, से लेकर गली मोहल्ले तक इसकी शुरुआत की गयी है। सरकार पर भी इसको लेकर एक्शन लेने की मांग करेंगे।
आरिफ खातूना ने कोलकाता कांड से लेकर राजस्थान में हुए रेप कांड को लेकर सीधे तौर पर सोशल मीडिया द्वारा फैल रही अश्लीलता एवं सामाजिक स्वतंत्रता के आधार पर पोर्नाेग्राफी का क्रेज इसका बढ़ता कारण बताया है जिसको लेकर जल्द ही ठोस कदम उठाए जाने की मांग है।