शहर से सटे गांव चिड़ियादाह में बाप ने बेटे के चाकू घोंपकर मौत के घाट उतारा
पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया
पीलीभीत। मंगलवार दोपहर कलयुगी बाप ने अपने ही बेटे की चाकू से प्रहार कर हत्या कर दी और खुद ही आला कत्ल लेकर थाने पहुंच गया। हत्या की घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची सुनगढ़ी पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सुनगढ़ी क्षेत्र ग्राम चिड़िया दाह निवासी 35 वर्षीय रामप्रताप पुत्र राजा राम की अपने पिता से कुछ मामूली कहा सुनी हो गई जिसके बाद आरोपी पिता ने अपने बेटे राम प्रताप पर चाकू से प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या की सूचना पर गांव में काफी भीड़ एकत्र हो गई। मामले की जानकारी सुनगढ़ी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि मृतक की पत्नी ममता की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाएं। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। @ अदनान खां