सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के प्रथम बार पीलीभीत आगमन पर भव्य स्वागत
बोले-गुटबाजी छोड़ पार्टी को मजबूत करें
पूरनपुर: लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद यूपी के समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल रविवार को पूरनपुर पहुंचे। जहां तहसील की सीमा कजरी निरंजनपुर में प्रवेश करने पर समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार “राजू” ने कैम्प लगाकर उनका भव्य स्वागत किया। सपा नेताओं के साथ बड़ी माला पहनाई व मोमेंटो देकर और शॉल उड़ाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कार्यक्रम स्थल पर पहले से मौजूद कई कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को उत्तर प्रदेश में पार्टी को लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत को लेकर बधाई दी। साथ ही गुटबाजी छोड़कर एकजुट होकर जी जान से जुटकर समाजवादी पार्टी को मजबूत कर आगामी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत कर सूबे में सपा सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने शानदार कार्यक्रम के लिये सपा नेता राजू को बधाई भी दी।
प्रदेश अध्यक्ष के साथ विशिष्ठ अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री एवं प्रदेश महासचिव अता उर रहमान भी पहुँचे। उन्होंने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। मीडिया से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी अब अगड़े, पिछड़े नौजवानों एवं वंचित लोगों की उठाने का काम करेगा साथ ही साथ पीडीए को भी मजबूत करने का काम करेगी जिससे उनका अधिकार उन्हें मिल सके। विशिष्ठ अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सी.एल वर्मा पासी भी थे। उन्होंने भी भाजपा को आरक्षण एव दलित विरोधी बताया। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष का काफिला चंदोई में आयोजित पीडीए. सम्मेलन की ओर रवाना हो गया। इस दौरान प्रमुख रूप से सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा, पूर्व विधायक अरशद खां,पूर्व जिला अध्यक्ष उमाशंकर यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद सिंह यादव,पूर्व चेयरमैन मुन्ने मियां अंजाना,प्रदेश सचिव फारूख कादरी,कुलविन्दर सिंह,नोमान अली वारसी,जैगम खां,ओम शर्मा,संजय खां,सिकंदर खां,इमरान वली खां,हरीश वर्मा,नरेंद्र वर्मा,सियाराम शर्मा,अनवर खां अनु, कल्याण सिंह सरोज,परविन्द्र,नौशाद गाजी,मीता सिंह,पवन सिंह यादव,मखदूम खां,नाबीर अली मंसूरी,विशाल वाल्मीकि,इलियास खां,शेर सिंह गौतम,विनोद गौतम,आजम खां,कमर आलम पपू,इंद्रपाल,नन्हें लाल,सियाराम पाल आदि मौजूद रहे।