तंत्र मंत्र के चक्कर में चिता से महिला के शव की खोपड़ी गायब की
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया
सर्वेश शर्मा, बरखेड़ा/पीलीभीत। तांत्रिक के कहने पर एक राठौर बिरादरी की महिला की मौत के बाद दो लोगों नें उसकी चिता से शव निकालकर सिर काट दिया और खोपड़ी गायब कर दी। चिता के पास तंत्र विद्या का सामान भी मिला। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
क्षेत्र के गांव परेवा अनूप निवासी राम भरोसे राठौर की 68 वर्षीय पत्नी चंद्रकाली की शनिवार को बीमारी के चलते मौत हो गई थी। परिवार वालों ने महिला के शव का शाम को अंतिम संस्कार कर दिया और घर लौट गए। इसके बाद रात करीब 10 बजे राम भरोसे का भतीजा धान की फसल की रखवाली करने के लिए श्मशान घाट के पास खेत पर गया हुआ था। वहां उसने देखा की दो चिता के पास घूम रहें हैं। शक होने पर उसने चिता के पास जाकर देखा तो वहां तंत्र विद्या का सामान भी बिखरा पड़ा था। राम भरोसे के भतीजे ने उनमे से एक को पहचान लिया और घर जाकर मामले की जानकारी दी। बाद में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने सोमवार देर शाम गांव के ही तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछना शुरू की। बताया जा रहा है कि मामला तंत्र विद्या से संबंधित है। किसी तांत्रिक नें परिवार कि शांति को लेकर ऐसी घटना करीत करने कि सलाह दी थी। मंगलवार को दोपहर तक दोनों पक्ष थाने में जम रहे। पुलिस की पूछना जारी रही। इंस्पेक्टर मुकेश शुक्ला ने बताया कि शिकायत मिलने के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामला तंत्र विद्या का नहीं प्रतीत हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी सबको लेकर जानकारी की गई है। अंतिम संस्कार के 12 घंटे बाद की घटना बताई जा रही है। फिर भी दो लोगों को बुलाकर थाने पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।