टॉप न्यूज़
Up news. किस किस को पकड़े वन विभाग, घूम रहे हैं तीन बाघ
बारिश से जंगल में जलभराव, कांबिंग रूकी
पीलीभीत। गांव बांसखेड़ा में मजदूर को निवाला बनाने वाले बाघ की धरपकड़ को लेकर चल रही तैयारियों पर बारिश ने पानी फेर दिया। वहीं हमलावर बाघ की लोकेशन भी नहीं मिल सकी है। बारिश के चलते निगरानी टीमें तो मौके पर डटी रहीं, लेकिन कॉबिंग का कार्य थम गया। इधर हमलावर बाघ को रेस्क्यू करने की तैयारी में जुटे वन अफसरों को घटनास्थल के आसपास तीन बाघों की मौजूदगी मिली है। ऐसे में रेस्क्यू करने के दौरान हमलावर बाघ की पहचान करना भी वन अफसरों के लिए खासी मुश्किल भरा हो सकता है। आज जंगल के रास्तों पर जलभराव के कारण कांबिंग नहीं हो सकी। घटना स्थल से कुछ दूर पीलीभीत माधोटांडा रोड किनारे एक बाघ का चहलकदमी करते हुए वीडियो आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।