मुरादाबाद में खनन विभाग के बाबू को 20 हजार रिश्वत लेते एंटी करप्शन ने रंगेहाथों पकड़ा
अमित कुमार शुक्ला
मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद भी भ्रष्टाचार थमने का नाम ही नहीं ले रहा। ताजा मामला मुरादाबाद के खनन विभाग का है। जहां विभाग के बाबू शाहरुख को एंटी करप्शन की टीम ने 20 हजार की रिश्वर लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। साथ ही खनन अधिकारी राहुल सिंह की मिलीभगत भी एंटीकरप्शन की टीम नजर अंदाज नहीं कर रही है।
आज खनन विभाग मुरादाबाद में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब एंटीकरप्शन की टीम ने बाबू शाहरुख को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। दरअसल रफी नाम का एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि खनन अधिकारी ने खनन लाइसेंस के लिए उसे बाबू शाहरुख से मिलने को कहा जहां बाबू शाहरुख ने उससे 3 लाख की रिश्वर मांगी पर होते होते बात 2 लाख 20 हजार पर आ गई। आज रफी 20 हजार एडवांस लेकर खनन विभाग मुरादाबाद कार्यालय पहुंचा। जहां पहले से मौजूद एंटी करप्शन की टीम ने उसे पकड़ लिया। सिविल लाइन थाने में उसे सौंपकर उसकी लिखा पढ़ी की गई। साथ ही पुलिस खनन अधिकारी राहुल सिंह की भी संलिप्तता इसमें मान रही है। इसलिए मुकदमे में खनन अधिकारी राहुल सिंह का नाम भी शामिल किया गया है।