लोकल न्यूज़
यंग एनर्जेटिक पॉजिटिव पीपल क्लब ने गरीबों को बांटा भोजन
मुरादाबाद। यंग एनर्जेटिक पॉजिटिव पीपल क्लब द्वारा संचालित अम्मा की रसोई के माध्यम से अभावग्रस्त एवं रहागीरों को 2 अक्टूबर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के भाव से भोजन वितरण किया गया। जिसमें येप्प ग्रुप के सभी सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सभी सदस्यों ने अपना अमूल्य योगदान दिया। भोजन वितरण के दौरान पूनम , कविता , भावना गुप्ता,सारिका , सान्या,एकता , वांशी भटनागर, संजना भटनागर, मिली सिक्का, शालिनी गुप्ता, ऋतु , शोभा , प्रियंका, सुनहा, प्रीति , सोनिया , पारुल , पूजा , रावीज जी आदि मौजूद रहे।