सम्प्रेक्षण गृह किशोरों का मनोबल बढ़ाने को आयोजित की गई खेलकूद प्रतियोगिता
अमित कुमार शुक्ला
आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुरादाबाद के तत्वावधान में राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर), मुरादाबाद के किशोरों का “हम भी अच्छे नागरिक ” कार्यक्रम के अन्तर्गत रिजर्व पुलिस लाईन, मुरादाबाद में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में मा० जनपद न्यायाधीश श्री भानुदेव शर्मा पूरे समय कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अन्य विशिष्ट अतिथियों के रूप में जिलाधिकारी श्री अनुज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सत्यपाल अन्तिल, अपर जिला जज/ प्र० सचिव श्री विमल वर्मा, अपर जिला जज श्री अरुण कुमार, अपर जिला जज श्री रघुवर सिंह, अपर जिला जज श्री योगेन्द्र चौहान, रेलवे मजिस्ट्रेट श्री विनय जायसवाल, अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सर्वेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री रणविजय सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी, रीजनल मैनेजर प्रथमा बैंकं श्री जी. एस. रावत, डिप्टी रीजनल मैनेजर श्री सुमित कौशिक, अधीक्षक राजकीय सम्प्रेक्षण गृह श्री मुकेश चौधरी, क्रीडा प्रशिक्षक श्री अजय कुमार पाठक व अन्य अधिकारी व पैरा लीगल वालंटियर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री अरुण मोहन शंखधर द्वारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा तीन रंग के गुब्बारे छोड कर तथा खिलाडियों से हाथ मिला कर किया गया। पहला मैच फुटबाल का था जिसमे DLSA-11 ने 02-01 से जीता तथा क्रिकेट मैच DPO-11 ने 07 विकेट से जीता। कार्यक्रम के अन्त में मा० जनपद न्यायाधीश महोदय ने सभी को पुरस्कार वितरित कर किशोरों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी ने सभी का आभार व्यक्त किया।