मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्यवाही, मौसम बैंकट हॉल किया सील
अवैध रूप से चल रहा था बारात घर, वाद दर्ज

मुरादाबाद
जब से अनुभव सिंह मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बने हैं, तब से उनके लगातार यही प्रयास हैं कि कोई अवैध निर्माण ना होने पाए, ना ही अवैध संचालन हो। इसीलिए पूरी प्रवर्तन टीम को ये निर्देश दिए गए हैं कि हर सूचना का ध्यान रखते हुए तुरंत मौके पर जाकर निर्माण और संचालन की जांच की जाए और अवैध पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाए।
इसी कड़ी में 2 जुलाई 2025 की सुबह प्राधिकरण की टीम अवर अभियंता राजन सिंह की अगुवाई में सिविल लाइन के चककर के मिल्क इलाके पहुंची, जहां मौसम बारातघर अवैध रूप से चलाया जा रहा था। बस फिर क्या था मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की टीम ने उसे सील कर दिया। मोईनुद्दीन और सुएब अमीन नाम के लोग इसे चला रहे थे, जिनके खिलाफ विभागीय वाद दर्ज किया गया है। उपाध्यक्ष अनुभव सिंह लगातार इसी बात पर नजर बनाए हुए हैं कि उनके पद पर रहते कोई अवैध निर्माण ना हो पाए।