पीलीभीत
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई घटना को लेकर जनपद में भी रोष देखने को मिल रहा है। जनपद स्थित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय के रेजिडेंट डॉक्टरों ने सीएमएस डॉ. रमाकांत सागर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि कोलकाता में हुई घटना की सीबीआई जांच, चिकित्सकीय संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था व डॉक्टरों की सुरक्षा के मद्देनजर सरकार की त्वरित कार्यवाही की मांग को लेकर 13 अगस्त से हड़ताल की जाएगी। इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी मेडिकल सेवाएं बाधित रखी जाएंगी। सीएमएस डॉ. रमाकांत सागर ने बताया कि रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा दिये गए ज्ञापन को प्राचार्या व सीएमओ को भेज दिया गया है।