Uncategorized
तबादले के बाद भी आरईएस के जेई का नहीं छूट रहा पूरनपुर प्रेम
पूरनपुर। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग आरईएस के चर्चित जेई सालिकराम का पूरनपुर प्रेम अभी भी नहीं छूट रहा है। आयदिन वह पूरनपुर ब्लाक परिसर में अपने आवास पर दिखाई दे रहे हैं। जिससे चर्चाओं का बाजार गर्म है। ध्यान रहे कि 14 साल बाद शासन ने उनका तबादला जनपद हरदोई किया है लेकिन माननीयों के संरक्षण के चलते वे अभी भी तबादला आदेश निरस्त कराने पर जुटे हैं। यही नहीं सूत्र बताते हैं कि अभी उन्होंने ब्लॉक परिसर में अपना आवास भी नहीं छोड़ा है और आए दिन उनकी कर ब्लॉक परिसर में दिखाई दे रही है। जिससे चर्चाओं का बाजार गर्म है।